भोजन माता अनुदेशिका की भर्ती में,गोलमाल, दाल में कुछ काला है या फिर,दाल ही काली है
संवाददाता रक्षिता बोरा
अल्मोड़ा अभी -अभी की बड़ी खबर जेती अल्मोड़ा से आ रही है। चलिए बात करते हैं क्या है पूरा मामला अगर हम बात करें जहां पर 7 पदों को फर्जी तरीके से भरने का आरोप लगाया गया है।अब इसको हम क्या कहेंगे, दाल में कुछ काला है,या फिर पूरी दाल ही काली है।
साथ ही बबीता बिष्ट अपने सहयोगीयों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है। बबीता बिष्ट का उप जिला अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भी दिया गया है। साथ ही जिसमें कहा गया है ,जिस तरीके से भोजन माताओं की गोपनीय तरीके से भर्ती की गई है यह एक सोचने का विषय है जो भी भोजन माता अनुदेशिका की भर्ती की गई है उन भर्तियों को तत्काल निरस्त किया जाए । और साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से सभी लोगों को अवगत कराया जाए।
साथ ही बबीता बिष्ट का कहना है। कि जब तक विज्ञप्ति समाचार पत्रों के माध्यम से नहीं होती है तब तक मैं आमरण अनशन पर से नहीं उठुगी। और साथ ही बबीता बिष्ट का कहना है ।अगर मेरे स्वास्थ्य को कोई भी हानि होती है, तो उसकी जिम्मेदार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन और साथ ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी।