राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा की ली गयी शपथ
रिपोर्ट: मोहम्मद उस्मान अंसारी
उधम सिंह नगर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद उधम सिंह नगर में श्री दिलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा पुलिस लाईन में कोविड-19 के दिशानिर्देशो के अन्तर्गत अधिनस्त अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर उनकी जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया तथा सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु शपथ दिलायी गयी।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को उनके आदर्शो को अपनाते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, अपनी ड्यूटीयों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात एक जागरूकता रैली पुलिस लाइन से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस लाइन तक निकाली गई रैली के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया गया व सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन संघर्ष अखंड भारत हेतु किए गए योगदान को बताया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्री देवेंद्र पिंचा एसपी सिटी श्री प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम, क्षेत्राधिकारी लाइन क्षेत्राधिकारी कार्यालय निरीक्षक अभिसूचना इकाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।