
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी नगर में लक्की ड्रॉ 16 माह लॉटरी सिस्टम से लगभग 100 से ज्यादा लोगो को चुना लगाने बाले लाटरी करने वाले नगर के लोगों को करारा झटका लगा है। बुधबार को लॉटरी में पैसे या उपहार न देने बाले ग्राहक जियाउर्रहमान ने कालाढूंगी में तहरीर देकर धोका धड़ी का आरोप लागया है उन्होंने इस लॉटरी में लगभग तीन किताब खोली थी जिसमे प्रति माह के हिसाब से 1100 रुपये जमा किया जाता था उनके हिसाब से लगभग 50 के समथिग बना है और हर माह इसमें टीवी बासिंग मशीन मोटरसाइकिल एलईडी कार कई लोगो के उपहार तो निकलने लास्ट में 18 हज़ार रुपए जमा करने बालो को अभी तक न पैसे दिए गए न कोई उपहार दिया गया लॉटरी के शर्त के मुताबिक एक लॉटरी कॉपी के हिसाब से लोगो को 1 उपहार देने की बात सामने आई थी लेकिन किसी को कुछ नही मिला और इसका मालिक नगर से फरार हो गया इसके अलाव वार्ड चार के रहने बाले चन्द्र मोहन जोशी ने भी एसएसपी को इस मामले की तहरीर देकर लगभग 25 लाख रुपये का गवन करने का आरोप लागया है लॉटरी संचालक भुवन गिरी गोस्वामी इसका भाई राजेन्द्र गरी गोस्वामी पुत्र महेश गिरी गोस्वामी ने लोगो के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हो गया। उसके घर और दुकान पर ताला लटका देख लॉटरी बालो के होश उड़ गए।


नगर में चर्चा है कि करीब 1 करोड़ रुपये लेकर भुवन गिरी फरार हो गया है।
नगर में कमेटी का यह लॉटरी सिस्टम एक साल से किया जा रहा था । छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े उद्यमी इस लॉटरी कमेटी में उन्होंने भी जमकर निवेश किया था । यह हाल तब है जब समय-समय पर लॉटरी कमेटी संचालक मोटा पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। नगर में यह काम करने वाले कारोबारी ने लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगा दी।और लॉटरी संचालक के फरार होने की चर्चा तेज हो गई है। बुधवार को लॉटरी संचालक के मकान और दुकान पर ताला लटका देख उसके चंपत होने की सूचना शहरभर में फैल गई। बड़ी संख्या में लॉटरी निवेशक उसके घर के चक्कर लगाने लगे, लेकिन घर पर किसी के न मिलने से वह भी स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं।
