
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
हिट दे साई म्यार पहाड़” एंटरटेनमेंट के बैनर तले मदन गौनिया द्वारा लिखा लोकगीत संदीप सोनू ने स्वर दिया

आज एमएसजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले मुखानी स्थित रेस्टोरेंट में मदन गौनिया द्वारा लिखा गया लोकगीत जिसे मीना राणा और फवां बागा फेम संदीप सोनू ने स्वर दिया है जिसके बोल “हिट दे साई म्यार पहाड़” को मुख्य अतिथि विधायक भीमताल राम सिंह कैडा द्वारा विमोचन किया गया। कुमाऊनी संस्कृति के लिए काम करते हुए मदन गौनिया ने बताया कि पप्पू कर्की की प्रेरणा से ही कुमाऊं की संस्कृति को सहेजने की ठान रखी है और बताया कि भविष्य में भी लोक संस्कृति को संरक्षण के लिए हमारा चैनल काम करता रहेगा।

मुख्य अतिथि राम सिंह कैडा ने कहा कि ओखलकांडा से मेरा भाई कुमाऊनी संस्कृति को आगे बढाने में मददगार हो रहा है और कुमाऊनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगे आया है।
एमएसजी एंटरटेनमेंट चैनल के माध्यम आधुनिक टिकटॉक के समय में लोक विधा हुड़की बौल, झोड़ा, चांचरी, भगनौल आदि को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर संदीप सोनू ने चांचरी और कई गीत गाकर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर जसविंदर सिंह भसीन, कवि और गीतकार बीएस गौनिया, ज्येष्ठ उप प्रमुख ओखलकांडा प्रदीप माटियाली, गजेन्द्र सिंह गौनिया, देवू पांगती, टीकम सिंह बोरा, हेमंत सनवाल, दीपांशु कुंवर, आशिक़, संजय भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।
