
अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
शाशन प्रशाशन के नियमो की उड़ रहीं धज्जियां नियम कानून रख्खे ताकपर
हल्द्वानी शुक्रवार को लॉक डाउन और धारा 144 के चलते हुए शासन प्रशासन ने लागू के नियम दो पहिया वाहन पर केवल एक सवारी आएगी पीछे कोई नहीं बैठेगा वही दूसरी और चार पहिया वाहन किए गए थे पूर्णता प्रतिबंधित


लेकिन हल्द्वानी में नियमों की उड़ाई गई धज्जियां दो पहिया वाहन पर दो दो लोग बैठकर आए बाजार क्षेत्र में वहीं दूसरी ओर चार पहिया वाहन भी नहीं माने नियम कानून को गाड़ियां दौड़ आते आए नजर

इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गाड़ियां रोक कर दोपहिया वाहन वालों को एक सवारी जाने दी अनुमति और सख्त हिदायत दी कि यदि दो सवारी टू व्हीलर पर पाई जाएंगी उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी

भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज नगरकोटी के द्वारा वाहन रोक कर दी गई चेतावनी टू व्हीलर वाहन पर नहीं जाने की अनुमति और इसके साथी अमित श्रीवास्तव ने भी मौके का लिया जायजा साथ ही नगर निगम के द्वारा भोटिया पड़ाव चौकी में कराया गया सैनिटाइजर का छिड़काव
