हल्द्वानी से ऋषिकेश जा रही कैदियों की वैन नदी में फंसने से अटकी सांसे
रिपोर्ट, ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी नैनीताल
एंकर,,,उत्तराखंड में बरसात के चलते सभी नदी नाले उफान पर है। हर जगह जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसी के साथ चलते तीरथ नगरी ऋषिकेश समेत पूरे उत्तराखंड में भी लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से ऋषिकेश हरिद्वार बायपास जिला के पास बहने वाली नदी में कैदियों के हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश इलाज के लिए जा रही थी। कि अचानक तेज बारिश के चलते, बाईपास शीला के पास बहने वाली नदी में तेज पानी आने के कारण कैदियों की वैन नदी में फस गई वैन के फंसते ही सभी कैदियों की सांसे अटक गई।
और आनन-फानन में वैन को निकालने की कोशिश की गई लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं।जिसके चलते स्थानीय लोगों ने और पुलिस ने स्थानीय लोग और ट्रेनों के माध्यम से वैन को नदी से बाहर निकाला।जानकारी के मुताबिक जान माल की कोई भी हानि नहीं हुई है।लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद कैदियों को इस पुलिस वैन को निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों कैदियों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश में ले जाया जा रहा था। जिस तरीके से पूरा उत्तराखंड में बरसात के चलते भारी बारिश मूसलाधार होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही। नदी नाले भी अपने उफान पर हैं नदी नालों का विकराल रूप देखकर, लोगों की सांसे अटक गई है। हर जगह शासन एक एवं प्रशासनिक लोग अपने अपने स्तर से इस मुसीबत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।