हल्द्वानी से बड़ी खबर पिछले दिनों हुई बच्ची के साथ दरिंदगी का कातिल पुलिस की ग्रस्त में,आपको बताते चलें बीती 8 अगस्त को आर्मी कैंट के पीछे 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने वाला 7 बच्चों का बाप निकला। पीड़िता ने दुष्कर्मी को उसकी फोटो देखकर पहचान लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो दहाड़े मारता परिवार उसे रिहा करने की फरियाद लेकर कोतवाली पहुंच गया। इस मामले में पुलिस पहले ही धारा 376, 307 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बीते 8 मार्च की सुबह 12 साल की बच्ची अपने पिता के लिए घर से खाना लेकर निकली थी। उसके पिता घर बनाने के लिए रेता लेने गौला नदी में गए थे। रास्ते में बच्ची को आरोपी 7 बच्चों का बाप मिला, जो शराब के नशे में था। उसने लड़की से कहा कि उसके पिता नदी में मछली पकड़ रहे हैं, वह उसे उनके पास ले जा सकता है।
इसके बाद आरोपी लड़की को आर्मी कैंट के पीछे जंगल की ऊंची झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर जब बच्ची ने शोर मचाया तो आरोफी ने उसके सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किए। साथ ही छाता से भी हमला किया। इसके बाद लड़की के सलवार से कपड़ा फाड़कर उसका गला घोंटने की कोशिश की।
चूंकि घटनास्थल और आस-पास सीसीटीवी नहीं था, तो पुलिस को मैन्युवली काम करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस की चार टीमों ने 150 से 200 लोगों के फोटो खींचे और अस्पताल में भर्ती बच्ची को दिखाया। जिसमें से एक को बच्ची ने पहचान लिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुद बच्ची ने आरोपी की पहचान की है। आए दिन इस तरीके घटनाएं होना एक अपने आप में बड़ी बात है जिसके चलते क्षेत्र में मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर उनकी जीवन लीला को समाप्त कर देना एक निंदनीय काम है। कहते हैं चोर चोरी कर जाता है लेकिन अपने छोरी के निशान छोड़ जाता है बच्चों को मरा हुआ समझकर छोड़ना आरोपी के लिए पड़ा भारी जिसके चलते बच्ची ने आरोपी को पहचान कर पुलिस को बताया
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं होने पर मैनुअली काम करना पड़ा। 150 से अधिक लोगों की फोटो खींचकर बच्ची से पहचान कराई गई। अस्पताल में भर्ती बच्ची ने आरोपी की पहचान की। बच्ची की हालत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।
पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम
एसएसपी पंकज भट्ट ने मैनुअली वर्क कर आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने पूरी टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है। बताया कि आरोपी मजदूरी करता है। वारदात से पहले उसने एक व्यक्ति से 20 रुपये लिए और कच्ची शराब पी। इसके बाद बच्ची का पीछा कर उसे बहाने से अपने साथ ले गया था।