


महुआखेड़ा गंज मेन रोड के कुछ ही दूर अंदर चांद मस्जिद के पीछे एक ऐसा खूबसूरत तालाब बन रहा है जो ये तालाब नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज जनता के लिए बनबा रही है काफी पैसों की लागत से ये तालाब बन रहा है इसका निर्माण कार्य चल रहा है ये तालाब का नजारा खूबसूरती का देखने को मिलेगा जब ये बनकर तैयार हो जाएगा आप यहां आऐ ओर सुबह टहलने भी आ सकते हैं टहलने के लिए टाईल्स रोड का निर्माण हो रहा है अब ये देखना है इस निर्माण सही तरीके से हो अच्छी लागत लगती है तो आपको ये तालाब का नजारा खूबसूरती का दिखेगा महुआखेड़ा गंज में एक मिसाल बनेगी बस इसका निर्माण सही तरीके से हो इसका पूरा पूरा श्रेय नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज ओर क्षेत्र की नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा की चेयरमैन नसीमा बेगम को जाता है महुआखेड़ा गंज में लगातार विकास अब हो रहा है महुआखेड़ा गंज के चेयरमैन पति हाजी अब्दुल हसन समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं इस तालाब का श्रेय उन्हें भी जाता है कुछ ही दिनों में ये तालाब का निर्माण पूरा हो जाएगा अब आपको खूबसूरती का नजारा चांद मस्जिद के पीछे देखेने को मिलेगा आपको ये नजारा देखना है तो आप शाम को जरूर टहलने जाए फिर देखें । बहुत बहुत शुक्रिया नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा इसका निर्माण जल्द हो ओर ये जनता के लिए दिया जाऐ

