जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
किच्छा विधानसभा में बजट 2023-24 पर चर्चा और विचार गोष्ठी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह नगर के जिला प्रभारी जहीर अंसारी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिरौली कला रजा नगर किच्छा दरऊ आदि क्षेत्रों में रविवार को बजट पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया श्री अंसारी ने बजट पर चर्चा एवं विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन करते हुए कहा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा 2023-24 के आम बजट पेश किया है
श्री अंसारी ने अल्पसंख्यक समुदाय को बजट में मिलने वाली राहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक के मंत्रालय के लिए 3097 करोड़ रुपयाआवंटन 433 करोड़ प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 1065 करोड़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए दिए प्रधानमंत्री जन विकास 600 करोड़ क्षेत्रों में विकास कार्य को किया गया है आधुनिक शिक्षण और संस्थानों में स्कूली बुनियादी ढांचा के लिए सहायता के रूप में ₹10 करोड़ों रुपया रखें
इस बजट में युवा किसान मध्यवर्ती परिवार पर विशेष ध्यान दिया गया है आर्थिक वातावरण विकास मिशन शुरू करना पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा देना महिला सम्मान पत्र वरिष्ठ नागरिक लाभ किसानों को प्राकृतिक कृषि फसल बीमा संबंधित उपकरणों का अनुदान देना शामिल है बजट पर चर्चा में क्षेत्रीय जनता को श्री अंसारी ने अल्पसंख्यक समाज को मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दें
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उधम सिंह नगर के निवर्तमान कोषाध्यक इश्तियाक खान, जिला मंत्री डॉक्टर हारून मलिक, बाबू अल्वी, हाजी अफसर अली, अजीम अली, डॉ मतलूब अहमद अल्वी, शराफत अली, जावेद मालिक, मोहम्मद इमरान, हाजी शकील अहमद कुरेशी, अनीस अंसारी, अब्दुल कादिर जी ने अपने विचार रखेविचार रखें।