उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ के तत्वाधान में परिणय वाटिका पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ट्रांसपोर्ट संबंधित ट्रक मालिको की कई समस्याओं पर वार्ता हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य भाजपा श्री प्रकाश हरबोला जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । बैठक का आयोजन महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पूर्व की भांति कई विषयों पर वार्ता हुई । जिसमें अभी हाल में उत्तराखंड परिवहन मंत्रालय द्वारा चालान का टारगेट अधिकारियों को दिया गया जिससे ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयो में बहुत रोष है इससे ट्रक मालिको का मानना है की भ्रष्टाचार बढ़ेगा और उत्पीड़न बढ़ेगा । प्राइवेट फिटनेस की मनमानी को देखते हुए ट्रक मालिकों में बहुत रोष है और उसको भी प्रकाश हरबोला जी के सामने अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया । प्रदेश में फिर से पुलिस उत्पीड़न चरम सीमा पर पहुंचने लगा है इसके उपलक्ष्य में भी ट्रक मालिको ने अपनी चिंता जाहिर की और डीआईजी साहब से मिलने का प्रस्ताव बनाया। कमिश्नर साहब से अंडरलोड चलने के विषय में प्रकाश हर्बोला जी के मध्यस्थता में मिलने का प्रस्ताव बनाया गया। इसमें हमारे जो भी लंबित मामले हैं जैसे धर्म कांटे का निर्माण ओर ओवरलोडिंग रोकने के संबंध में इत्यादि पर पूर्व में वार्ता अधूरी रह गई थी जिसे पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। बैठक में बागेश्वर अध्यक्ष दिनेश बिष्ट, अल्मोड़ा अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव , प्रकाश रावल ,बृजेश तिवारी, महासचिव उमेश पांडे, गिरीश मलकानी, दया किशन शर्मा,देवभूमि व्यापार मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, जगत सिंह नेगी ,गोविंद मेहरा ,ललित पाठक, चामू सिंह केदार सिंह, गजानन ,संजय फर्सवान ,महावीर सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,हरीश मेहता ,गोविंद सिंह, पंकज पल्याल, भगवान मेहरा, महेंद्र सिंह ,सुभाष पांडे