रिपोर्टर समी आलम
सांप्रदायिक सद्भाव कैसे कायम रहे और भारत में नफरत को कैसे दूर किया जाए आपसी भाईचारा सौहार्द और देश की अमन व शांति के लिएजमीअत उलेमा हिंद उत्तराखंड हल्द्वानी जिला नैनीताल की तरफ से आज सद्भावना मंच की ओर से एक मीटिंग का आयोजन, हल्द्वानी ईदगाह के बगल में श्री अब्दुल कादिर फार्मर के निवास स्थान पर रखा गया जिसमें समस विद्वान तथा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु की उपस्थिति में हिंदुस्तानी गंगा जमुनी तहजीब पर जोर दिया गया


जिसकी अध्यक्षता हल्द्वानी शहर इमाम जनाब अब्दुल बासित साहब, मुख्य अतिथि के रुप में श्री गोपाल दत्त नैनवाल, तथा सरदार हरजोत सिंह मौलाना जलीस अहमद कासमी प्रदेश उपाध्यक्ष जमीअत उलमा हिंद उत्तराखंड तथा संचालन श्री अब्दुल कादरी प्रदेश सचिव जमीअत उलेमा हिंद उत्तराखंड सभा में भाईचारे के विभिन्न मतों के साथ एक अहम मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री अजय राज और पुत्र श्री राम अवतार धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप सन 2014 में लगा था जिस कारण मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी उक्त प्रकरण में श्री अब्दुल कादरी सचिव जमीयत उलेमा इनके द्वारा अजय राज और के विरुद्ध एक वाद पंजीकृत कराया गया था

जो माननीय न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है उक्त मामले में आरोपी के पिता श्री राम अवतार जी ने अपने पुत्र को क्षमा करने की अपील सद्भावना मंच में कि जिसको मंच के पदाधिकारियों ने स्वीकार करते हुए भारतीय गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखा सभा में भाईचारा प्यार मोहब्बत भारत के समाज में किस तरह कायम रहे और किस तरह भारत में अमन शांति रहे इस पर चर्चा रही इस सद्भावना मंच का यह सरप्राइज मैसेज भी रहा, सौहार्द को ठेस पहुंचाने के संबंध में , श्री अजय राजऔर ने अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव और अपनी गलती को मानते हुए स्वेच्छा से माफी के लिए संपर्क किया श्री अब्दुल कादिर ने जमीयत उलेमा ए हिंद के उलेमाओं और मुकामी उलेमाओं के साथ इस मसले पर चर्चा करते हुए यह तय किया कि जब बिना शर्त माफी मांग कर अपना जुर्म कबूल किया जा रहा है तो क्यों ना हम इनको आज सभी लोगों के सामने माफ कर दे, लिहाजा सद्भावना का इससे बड़ा संदेश और क्या हो सकता है, श्री अजय राजऔर ने अपनी गलती की मुस्लिम समाज से अपना गुनाह, कबूल कर सच्चे दिल से माफी मांगी है और उसको श्री अब्दुल कादिर ने आज तारीख 27/11 /2022 को अपने तौर से माफ कर दिया है और अदालती कार्यवाही में भी आगे कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं,

माफी मांगने से कोई नीचा या कोई ऊंचा नहीं होता है अल्लाह को माफी बहुत पसंद है और हमारा इस्लाम भी यही सिखाता है जब अल्लाह माफ करता है तो मैं तो अल्लाह का बंदा हूं इसलिए बिना किसी लालच बिना किसी जोर-जबर्दस्ती के श्री अजय राज और को आज सभी समाज के लोगों के बीच में माफ कर दिया गया है ,पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लाम की यही तालीम है जिस पर मैंने आज अमल किया है, और आइंदा कोर्ट में कोई भी इनके खिलाफ हम अपना गलत रुख इख्तियार नहीं करेंगे, इस सभा में श्री सरदार हरजोत सिंह, श्री पंडित गोपाल दत्त नीलवाल, श्रीकांत खंडेलवाल जी, शहर इमाम मौलाना अब्दुल बासित साहब, उत्तराखंड नायब सदर श्री मौलाना जलीस अहमद कासमी साहब, जिला नैनीताल कार्यवाहक अध्यक्ष मौलाना मुस्तफा साहब,

श्री अब्दुल कादिर फार्मर प्रदेश सचिव जमीअत उलेमा हिंद उत्तराखंड, श्री अब्दुल कवी साहब, श्री राम अवतार , श्री अजय राज और, एडवोकेट श्री खुर्शीद अहमद साहब, मोहसिन खान साहब, जावेद साहब, इरशाद साहब, इकबालभारती साहब, मोहम्मद तारिक साहब, शानू खान, नजाकत हुसैन साहब , नाजिम हुसैन, अनीस अहमद साहब, मोहम्मद फुरकान साहब, नफीस अहमद खान साहब, मुर्तजा , अब्दुल बारी साहब,साहब, सिराज अहमद, कबूल साहब, के अलावा इसमें काफी लोग मौजूद रह अब्दुल कादिर (फार्मर /किसान)प्रदेश सचिव जमीअत उलेमा हिंद उत्तराखंड हल्द्वानी जिला नैनीताल
