महुआखेड़ागंज। औधोगिक क्षेत्र महुआखेड़ागंज के खस्ताहाल मुख्य हाइवे पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक ट्रक- ट्रक ड्रायवर द्वारा पीछे की दिशा में ट्रक को वेक करते समय पलट गया। गनीमत यह रही कि जो ट्रक महुआखेड़ागंज को आ रहा था वह सीधे हाइवे पर नहीं पलटा वह हाइवे से सटे नाले में पलट गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग करीब 12 बजे एक ट्रक संख्या-HP12-D-4866 सामान से भरा था और वह औधोगिक क्षेत्र की किसी निजी कम्पनी में सामान उतारने के लिए जा रहा था कि अचानक जैसे ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को पीछे की दिशा में वेक किया तो वह रेलवे क्रॉसिंग के समीप सूर्या रोशनी लिमिटेड के बराबर से सटे नाले में असन्तुलित होकर पलट गया ट्रक ने नाले में पलतटे हुए सूर्या रोशनी की वाउंड्री दीवार भी तोड़ डाली। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ओर क्लीनर को सकुशल ट्रक के अंदर से क्रेन की मदद से निकाला गया। आपको बता दे कि महुआखेड़ागंज के मुख्य हाइवे की हालत बेहद ही खस्ता हो गई है और यह हाइवे अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है और हाइवे में गहरे गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन रहे है कुछ दिन पहले भी एक ट्रक हाइवे पर गहरे गद्दों में फंसकर पलट गया था ओर राहगीरों ओर श्रमिकों को भी यहां से गुजरने में दिक्कतें होती है। यदि जल्द ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर छूट भैया नेताओं द्वारा राजनीति ही कि जाती है और न ही स्थानीय विधायक को इस क्षेत्र की कोई परवाह है और न ही जनप्रतिनिधियों को सरकार की सुस्ती इस ग्रामीणों की जान पर भारी है। औधोगिक क्षेत्र होने के बाद भी यहां की सड़के खस्ताहाल है ओर कई नामी कम्पनियां भी यहां मूलभूत सुविधाए न मिलने से पलायन को मजबूर हो गई। पिछले दिनों भाजपा नेता दीपक वाली ने सीएम से मिलकर रेलवे क्रॉसिंग से वीरपुर तक 3 किमी तक कि सड़क बनबाने के लिए सीएम को ज्ञापन दिया था और बताया जा रहा है कि इसकी स्वीकृति भी हो गई है पर 15 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क के निर्माण का काम शुरु नहीं हो पाया है ओर यहां के लोग भाजपा कांग्रेस की राजनीति का शिकार होने के बाद सड़क से उड़ती धूल खाने के लिए मजबूर है और सड़क न बनने से नाराज भी है।