हल्द्वानी-हल्द्वानी के बनभूलपुरा में इंद्रानगर बड़े रोड के नज़दीक एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आपको बता दें युवक यहाँ किराए पर एक मकान मे रहता था और भवन निर्माण यानी मिस्त्री का कार्ये करता था मिली ख़बर के मुताबिक युवक केलाखेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं युवक के फांसी लगाने की खबर से आसपास के क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमास्टर्म के लिए भेज दिया। आसपास के लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि युवक रोज़ाना की तरह काम पर गया था वहीं काम से आकर उसने अपनी बाईक बहार खड़ी की और अपने कमरे मे जाकर फांसी लगा ली। फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नही लग पाया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।