रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
नही ले रहे कोई भी विभाग के अधिकारी सुध और बड़ी दुर्घटना का इंजतार विभाग के अधिकारियों को, विना बजाह खड़े है बीच सड़क पर विभाग के पोल
हल्द्वानी। आप बाइक, कार या किसी अन्य वाहन से सड़क पर सरपट भागे चले जा रहे हैं। अचानक बीच सड़क बिजली का खंबा गाड़ी के सामने आ जाए, तो आप हतप्रभ हुए बिना नहीं रहेंगे न कम रोशनी, रात के अंधेरे में दुर्घटना के शिकार भी हो जाएं तो अचरज नहीं। जी हां, ऐसा ही हो रहा है शहर के वार्ड नंबर 29 उजाला नगर नाले के पास बावजूद सड़क के बीचो बीच लगे विद्युत दो खंभे जिसमे कोई न किसी प्रकार तार लगा है बिना बजाह यहाँ विधुत पोल से हर रोज जाम लगा रहता है कई बार यहाँ जाम में एम्बुलेंस फसने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है विधुत विभाग का इस और कोई ध्यान नही है यहाँ दुर्घटना को दावत दी रहे दोनों पोलो से अभी तक नहीं हटाए जा सका हैं। जो कभी भी और बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। कई बार यहाँ दुर्घटना होने कब बाद लोग शासन के समक्ष समस्या उठा चुके हैं, लेकिन निदान नहीं हो पा रहा। शहर के वार्ड नंबर 29 उजाला नगर नाला तिराहा तक के पास में लगे पोल से हर समय जाम से लोगो को जूझना पड़ता है इससे सड़क के बीचों बीच दोनों और पोल के बीच मे लोग अपनी कार भी लगा देते है जिससे जाम से लोगो को उत्त्पन्न होना पड़ता है हा कई जगहों पर इस मर्ग में लोगो के द्वारा अतिक्रमण रहता है। इस तिराहे पर हर समय जाम लग जाता है और वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। यहां बीचो बीच मे लगे दो पोल हटाने के बाद पर यह समस्या खत्म हो सकती हैं। सबसे ज्यादा खतरनाक बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल हैं। इनसे हर समय दुर्घटना का अंदेशा रहता है।
नगर निगम क्षेत्र में कई जगह विद्युत पोल सड़क के बीचो – बीच निर्बाध आवागमन में रोड़ा बने हुए हैं। आम लोगों के साथ साथ अधिकारियों व नेताओं के वाहन भी उन रास्तों से गुजरते हैं। शीशा बंद अपने लग्जरी वाहनों को साइड से निकाल कर चलते बनते हैं। किसी ने आवागमन में बाधक और खतरनाक साबित हो रहे इन पोलों को स्थानांतरित कराने के लिए कोई पहल नहीं की। जबकि यहां कई घटनाएं भी घट चुकी हैं।
शहर के करीब एक दर्जन मार्गों में ऐसी स्थिति बनी हुई है। विद्युत विभाग आम लोगों तक विद्युत आपूर्ति करने और राजस्व की वसूली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कभी तार बदलने तो कभी पोल तार बदलने की कवायद होती रहती है। नगर निगम भी विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण के लिए संकल्पित बताता रहा है। इन सब के बीच शहर की सड़कों की हालत यह कि उनपर वाहनों का आवागमन बेहद चुनौतीपूूर्ण है। जगह -जगह सड़कों के बीच बिजली के पोल खड़े हैं।
सड़क के बीचों-बीच विद्युत खंभों से दुर्घटनाओं का खतरा है। शीघ्र ही इन्हें हटाया जाना चाहिए। कई बार इन पोल से बाइक सवार दुर्घटना में घायल हो चुके जबकि एक एम्बुलेंस जाम में फसी रही जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।।