रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – बाजार में सड़क और फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। आए दिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को प्रशासन और नगर निगम ने बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सदर बाजार से लेकर मीरा मार्ग चौराहे तक सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों और नगर निगम टीम के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई। टीम में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।