हल्द्वानी – (रिपोर्टर समी आलम) शहर में अभी हाल ही में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेड़ी थी, पूरे दलबल के साथ प्रशासन सड़क पर उतरा था मगर आलम यह है कि दो दिन बाद ही प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी और अतिक्रमण अभियान की हवा निकल गई। खैर प्रशासन मीडिया फ्रेंडली है और उसे मीडिया की सुर्खियों में बने रहना भी कुछ ज्यादा ही पसंद है इसलिए अब प्रशासन को सफाई अभियान की याद आ गई, बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त एक बार फिर मैदान में उतरे पर अतिक्रमण नहीं बल्कि सफाई अभियान का नारा बुलंद करने…खैर प्रशासनिक अमला बाजार क्षेत्र के साहुकारा लाइन में पहुंचा जहां व्यापारियों से उनकी सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ता की और सफाई वाहन शुल्क सहित कूड़ा उठाने को लेकर एक रूपरेखा तय की गई। बहरहाल निगम चाहे कितने दावे कर ले मगर एक बात तो साफ है कि कैमरे के सामने बड़े-बडे़ बयान देने वाले अधिकारी जब अपने कार्यालय का कमरा छोड़ बाहर निकलेंगे तो ही उन्हें वास्तिवक स्थिति का अनुमान हो पाएगा साल में एक बार अतिक्रमण और सफाई अभियान की मुहिम केवल मीडिया में बने रहने की मुहिम ही प्रतीत होती है।

