जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी

सोमवार को समाजवादी पार्टी का अख्तर अली को नैनीताल का जिलाध्यक्ष बनाया गया। अख्तर अली का कहना है की ये मेरे लिए फ़ख्र की बात है जितनी मेहनत से मैंने अपने पुराने कार्यकाल में काम किया है।


या लोगों की मदद की है इंशाल्लाह मेरी दूसरी पारी उससे बेहतर होगी। साथ ही जिलाध्यक्ष शुक्रगुजार हूं प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल जी का,

प्रदेश प्रमुख महासचिव भाई शोएब अहमद साहब का और समस्त समाजवादी कार्यकर्ताओं का,जो हर दम साथ खड़े हैँ आवाम के लिए संघर्ष हर स्तर पर किया जाएगा।
