जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज उत्तराखंड बार काउन्सिल के आवहन पर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। कुछ न्यायिक अधिकारीयों द्वारा अधिवक्तागण के साथ गरिमामय व्यवहार ना करने

और न्यायिक प्रक्रिया में उचित सहयोग ना देने के कारण बार काउन्सिल द्वारा गुरुवार को एक दिन के कार्य विरत व शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन का प्रस्ताव पारित किया गया था।
हल्द्वानी बार में गुरुवार को अधिवक्तागण द्वारा बार काउन्सिल के प्रस्ताव का पूर्ण पालन किया गया और धरना प्रदर्शन किया। बार द्वारा सर्वसम्मानित से तय किया गया कि ऐसे न्यायिक अधिकारीयों का आगे भी बहिष्कार किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में बार के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चुफाल, सचिव विनीत परिहार,उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, रजनी पाल, उपसचिव हरिओम् तिवारी, अतुल पन्त, योगेश लोहनी, मनीष गोयल, किरन नेगी,सुधांशु तिवारी, बशीरत जहाँ, सुचित्रा बेलवाल, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट,नवाज़ समी,भानु खाती, जूब खान,आशीष सांगुड़ी,आदित्य कुमार, हेमा सुयाल, विनोद जोशी, विपिन कुमार, सौरभ बिष्ट,पंकज कबडवाल,प्रशांत भक्त आदि उपास्थित रहे।
