हल्द्वानी में अवैध निर्माण का हीरा बढ़ता ही जा रहा है। विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण पर अपनी पहली नजर गड़ाए हुए हैं। अवैध निर्माण को लेकर कई बार चेताया भी जाता है लेकिन जनता है जो सुनने को तैयार नहीं होती है इसका खामियाजा उन्हें खुद ही भुगतना होता है चलिए हम आपको पूरा मामला बता दे क्या है पूरा मामला…….. हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे अवैध रूप से दुकानों मकानों पर टेढ़ी नजर जारी है. राजपुरा एक बगीचे में अवैध रूप से मनाया जा रहे निर्माण पर प्राधिकरण की टीम ने आकर बुलडोजर चला दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त सचिव प्राधिकरण रिचा सिंह और सचिव पंकज उपाध्याय नगर निगम की टीम के साथ पहुंचकर अवैध रूप से बन रहे इस अवैध निर्माण को गिरा दिया.ऋचा सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक जिस पर कार्रवाई कर दी गई है जहां भी शिकायत अवैध निर्माण की होगी वहां पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर आकर बुलडोजर चला दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया साथ ही आस-पास हो रहे अवैध निर्माण वालों के भी कान खुल गए लेकिन अब देखना यह होगा इस बात से अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर कितना असर होता है। शहरों में अवैध निर्माण का काम बड़े जोरों शोरों से चल रहा है।