रिपोर्टर- आरिश सिद्दीक़ी
हल्द्वानी के बनभूलपा के पप्पू का बगीचा मे एक घर मे (Benling) बेनलिंग कंपनी की इलेक्ट्रिक कृति स्कूटर में अचानक खड़े-खड़े आग लग गई। घर में आग लगने के कारण आस पास के लोगो ने आग लगने की जानकारी मकान स्वामी को दी। आग इतनी बढ़ गई कि सब सीसीटीवी कैमरे तक जल गए
कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर कबू पा लिया गया। स्कूटार स्वामी ने जब इसकी सूचना पर जब डीलर से बात की गई तो डीलर ने संतोष जनक जवाबदारी नही दी।अब क्या हो सकता है कहकर बात को पुरा कर दिया तो वही डीलर ने कहा कि गाड़ी आपकी गलती से जली है। आपने उसको घर का दरवाजा बंद करके चार्ज किया। आपको घर का दरवाजा खोलकर चार्ज करना चाहिए। यह कहकर डीलर ने अपना पल्ला झाड़ लिया। स्कूटी स्वामी के बार बार कहने पर भी डीलर ने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया
डीलर ने बताया कि अब इसका कुछ नहीं हो सकता। कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है गाड़ी कैसे जली क्यों जली,वही स्कूटर स्वामी ने बताया कि आग लगने से कोई जन हानि नही हुई। मोके पर ही आग पर कबू पा लिया गया।