


जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज हल्द्वानी में मांगी गई सूचना के जवाब में बड़ा खुलासा हुआ है।01:- वर्तमान में हल्द्वानी बस स्टेशन परिसर में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की मात्र एक दुकान है, जिसकी लम्बाई 12 फुट व चोडाई 32 फुट है।02:- वर्तमान में हल्द्वानी बस स्टेशन परिसर में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की मात्र एक दुकान है,जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में लम्बित है।03:- उत्तराखण्ड परिवहन निगम रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में पूर्व में जो भी स्टाल थे व वर्तमान में एक स्टाल जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में लम्बित है, उनके पिछले 10 वर्षो से लेकर अब तक रू 8197585.00 की आमदनी हुई। आमदनी का पैसा विभाग के परिवहन निगम मुख्यालय के खाते में जमा किया जाता है, की सत्यापित प्रति सलंग्न है।04:- वर्तमान में हल्द्वानी बस स्टेशन पर मात्र एक दुकान परिवहन निगम की है, जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में लम्बित है और परिवहन निगम की किसी भी दुकान पर किसी के द्वारा कब्जा नही किया गया है।05:- उत्तराखण्ड परिवहन निगम रोडवेज बस स्टेशन हल्द्वानी मे दुकानों के रखरखाव में मरम्मत हेतु पिछले 10 वर्षो से लेकर अब तक इन दुकानो पर कोई भी पैसा खर्च नही हुआ और इन दुकानो से बिजली व पानी का कुल रू0 15990.00 वसूल किया गया विवरण सत्यापित कर सलंग्न है।

