रिपोर्टर- ज़फर अंसारी
हल्द्वानी-बीजेपी सरकार को अपने सवालों से घेरते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि द्वेष की भावना से हल्द्वानी शहर की दशा और दिशा खराब करने का कार्य बीजेपी सरकार के द्वारा किया जा रहा है । लगातार तीसरी बार जनता के द्वारा हल्द्वानी से कांग्रेस का विधायक चुनना बीजेपी के लोगो को पसंद नही आ रहा है इसलिए हल्द्वानी में कोई भी विकास कार्य नही किये जा रहे है । ना ही अभी तक यहाँ कांग्रेस के समय से प्रस्तावित आईएसबीटी का कार्य हो या अंतर्राष्ट्रीय ज़ू का कार्य हो या फिर रिंग रोड का कार्य हो या अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का कार्य हो इन सभी पर बीजेपी सरकार कोई भी सकारात्मक कदम नही उठा रही है । हल्द्वानी में सड़कों का बुरा हाल है लगातार बीजेपी पानी की समस्या बढ़ती जा रही है । उसके बाद भी सरकार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है । वही सुमित ह्रदयेश ने कहा कि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है । उत्तराखंड कांग्रेस में लगातार संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी है । और अब कांग्रेस पुरजोर तरीके से उत्तराखंड में बीजेपी शासन के दौरान उठे मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरने का कार्य करेगी, और बीजेपी की असफलता को जनता के सामने ले जाने का कार्य करने वाली है, ताकि जनता के बीच मे बीजेपी जो लगातार अपनी सफलता का भ्रामक प्रचार कर रही है उसका पर्दाफाश हो सके ।