- 15 अगस्त को रवाना होगी यात्रा
- धारचूला से होगी शुरू और कानड़ी गांव होगा यात्रा का अंतिम पड़ाव
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को किया जाएगा सम्मानित
- भारत के अंतिम गांवों में देश प्रेम की अलख जगाना है यात्रा का उद्देश्य
रिपोर्ट- समी आलम
हल्द्वानी- हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 15 अगस्त को धारचूला से कानड़ी तक हिटो बॉर्डर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर रहने वाले लोगों और उनके बीच में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को सम्मानित किया जाना है। बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि 65 किलोमीटर की यात्रा 35 ग्राम पंचायत से होकर जाएगी जिसमें रिटायर्ड मेजर, कर्नल और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे, इस दौरान देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के परिवारों से मुलाकात करते हुए शहीदों को भी सम्मानित जाएगा और यात्रा का समापन झूला घाट के कानड़ी ग्राम पंचायत में होगा। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने सभी बॉर्डर क्षेत्र के रहने वाले लोगों से इस 15 अगस्त पर अपने गांव पहुंचकर स्कूलों व सैनिकों के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है।

