कालाढूंगी-संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गुप्ता ने भारतीय थल सेना के अध्यक्ष रहे जनरल विपिन रावत की पुण्यतिथि और अपने अपने जन्म दिन पर विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में खुद मयंक गुप्ता के अलावा क्षेत्रभर के दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान मयंक गुप्ता ने कहा कि इस तरह की सोच हर युवा को रखनी होगी, ताकि हमारा दिया हुआ यह रक्त किसी को नया जीवन दे सके।सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल रक्तकोष हल्द्वानी की टीम ने आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रक्त एकत्र किया। शिविर में दो दर्जन से अधिक यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस दौरान चिकित्सक टीम में डा, अविनाश, सरिता रावत, दिलीप बिष्ट, उमेश असवाल, बिशन सिंह, सुरेश पाठक, राजेंद्र सिंह सहित शिविर संचालन में मयंक गुप्ता, ऋतिक गोस्वामी, रजत पंत, जगमोहन बिष्ट, रेखा गुप्ता, मो, उस्मान, आदित्य पाल, सागर जोशी, गोविंद पांडे, दीवान सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग किया