रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी – शौर्य दिवस की तैयारियो के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम सभागार मे बैठक आयोजित हुई। 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे शहीद सैनिक स्मारक में शहीद कारगिल युद्व में शहीद सैनिको के स्मारक पर श्रद्वांजलि दी जायेगी तथा शहीद सैनिकां की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से एमबीपीजी कालेज सभागार में विभिन्न स्कूलों के बच्चों व एनसीसी छात्र-छात्राआें द्वारा देश भक्ति आधारित गीत का आयोजन किया जायेगा तथा 26 जुलाई की प्रातः मैराथन दौड का भी आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी श्री चौहान ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सेनि रमेश सिंह को निर्देश दिये कि शौर्य दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी व्यवस्थायें सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी,एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र,एआरटीओ रश्मि भटट,जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत, कैप्टन सेनि पुष्कर सिंह भण्डारी के साथ ही उद्यान, नगर निगम, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।