हल्द्वानी, कहते हैं इश्क अंधा होता है इसकी कोई मंजिल नहीं इश्क का कोई ठिकाना नहीं आज वही बात साबित एक पति ने की पहले पत्नी को घर से निकाला फिर साली को लेकर हो गया रफूचक्कर,
आपको बताते चलें यह मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का है।बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मलिक का बगीचा निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 4 मार्च 2017 को आकिब निवासी बनभूलपुरा के साथ हुआ था।शादी के बाद दहेज में कार नहीं लाने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। इस बीच वह गर्भवती हुई और उसने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद ससुरालियों का उत्पीड़न और भी ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद उसकी दूसरी बेटी हुई तो इनका अत्याचार और भी ज्यादा बढ़ गया। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसका पति पानी जहर मिलाकर ले आया और उसे पिला दिया,
जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का कहना है कि इसके कुछ दिन बाद पति आकिब उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है और आज तक वापस नहीं आया है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कहते हैं इश्क सर चढ़कर बोलता है लेकिन जब पुलिस का डंडा चलता है तो सर चढ़ा हुआ इश्क भागते भूत की तरह नजर आता है। कहते हैं पुलिस की गिरफ्त से कोई नहीं छूटता आशिक तो आशिक, चाहे कोई कितना ही बड़ा अपराधी क्यों ना हो वह पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता पुलिस फिलहाल तफ्तीश कर जांच में जुट गई है।