जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी


शनिवार को दो शिकायती पत्र भेजे गए पहला पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार दूसरा पत्र केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी को पोस्ट ऑफिस रजिस्ट्री डाक से भेजा गया सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है सीएम कैंप कार्यालय पर भी मेल से पत्र भेजा गया जिस पर लिखा है की समाजसेवी हेमंत गोनिया हल्द्वानी पर रहते हैं

उनकी पैतृक भूमि भीमताल विधानसभा केओखल कांडा के ग्राम सभा गोनीयारों पर है हाल में वह हल्द्वानी रहते हैं गांव पर रोड बनाई जा रही है रोड बनाने के लिए उनकी जमीन को काट दिया गया हेमंत गोनिया की परमिशन लिए बगैर क्या ऐसा होना चाहिए जबकि अगल-बगल भूमि है हेमंत गोनिया शासन से जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है

और कार्रवाई करके ही दम लेंगे समर्थन पत्र में उत्तराखंड व्यापार मंडल के दोनों प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व नवीन चंद्र वर्मा क्षेत्रीय विधायक हल्द्वानी सुमित हृदेश हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला व्यापारी विपिन गुप्ता व्यापारी राजीव अग्रवाल राज्य आंदोलनकारी कैलाश तिवारी पार्षद रितेश पांडे व्यापारी नेता दलजीत सिंह दिल्ली व्यापारी नेता अमरजीत सिंह चड्ढा शहर अध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल और कई लोगों ने पत्र में हस्ताक्षर कर समर्थन किया है
