ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

दिनांक 14 11 2022 को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम व उनकी 100 बच्चों व अध्यापकों के भोजन की व्यवस्था प्रधानाचार्य श्रीमान हेमंत कुमार खोलिया जी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल द्वारा की गई है उन्हें दिल से सलाम अब हमें 100 बच्चों के लिए 100 बिस्कुट 100 चॉकलेट 100 फ्रूटी चाहिए जो भी मदद कर सकता है वह हमारे मोबाइल नंबर पर बाल दिवस के अवसर पर इन बच्चों को मानवता के नाते भेंट करें मोबाइल 98972 13226 पर संपर्क कर सकता है अभी समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर इसी विद्यालय पर ₹25000 का संपूर्ण विद्यालय के लिए पेंट भी दिया गया है क्योंकि इस विद्यालय को समाजसेवियों ने गोद ले रखा है और यही हमारा संकल्प है यही हमारी मुहिम है यही हमने सेवा करने का लक्ष्य बनाया है हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं बस यह सब काम समाज सेवा के मेहनत व ईमानदारी से किया जाता है तभी सब कुछ हो जाता है नवंबर माह में खेल महाकुंभ पर समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर 450 बच्चों क्षेत्र के सभी स्कूलों के अध्यापकों को भोजन चॉकलेट बिस्किट मिठाई फ्रूटी पानी की बोतल भी दी गई थी इसी विद्यालय पर कृपया आप भी जनहित पर मदद करें
