रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया स्वच्छता कार्यक्रम होली ग्राउंड से शुरू होकर रैली के माध्यम से महिला अस्पताल, कालाढूंगी रोड, ओके होटल, व आसपास के क्षेत्र में *एक कदम स्वच्छता की ओर* *स्वच्छ भारत सुंदर भारत* नारे के साथ सफाई अभियान चलाया गया
संस्था के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी द्वारा बताया गया 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान पूरे देश में जोर-जोर से चलाया जा रहा है. जिसमें संस्था द्वारा राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए हल्द्वानी कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया.
कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल अधिकारी, महामंत्री संदीप जोशी, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रेम मदान, शेखर पंत, सुशील मोंगिया, उमेश जोशी, नरेंद्र साहनी, भुवन सती, मीडिया प्रभारी हिमांशु वार्ष्णेय, एहतेशाम, सुरेंद्र अधिकारी, अरशद समद, महेश भट्ट, गोविंद अग्रवाल, त्रिलोचन पाठक, गौरव बेलवाल, नवीन पाठक, अराध्य जोशी,नरेन्द्र पवार, रवि गुप्ता, ओवैस सिद्दीकी, ऋतिक तिवारी, शुभम गंगवार, विजय राणा, प्रशांत सनवाल, पारस मोंगिया, अतुल अग्रवाल, जमील अहमद,जुनेद, शशांक गर्ग, छवि जोशी, देवेश जोशी, प्रदीप रजवार, भाष्कर पन्तोला, नरेन्द्र पवार, जिनेंद्र जैन, पवन कुमार, जगदीश गोस्वामी, चीमू, दीपक कुमार, गिरीश चंद्र, दीपक तिवारी, अनुज भट्ट, योगेश जोशी, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे.