महुआखेड़ा गंज मे स्वच्छता अभियान की शुरुआत महुआखेड़ा गंज नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा गंज से होती हुई मेन बाजार मोहल्ला आदर्श नगर वार्ड में तालाब के आस पास सफाई अभियान चलाया गया क्षेत्र में सभी बाडो पर साफ सफाई की गई सभी क्षेत के सम्मानित लोगों ने साफ सफाई में भाग लिया और हर चोराहा वार्ड में साफ सफाई की गई साफ सफाई से हमारा क्षेत्र चमकेगा ओर क्षेत्र में साफ सफाई में अब्बल होगा और क्षेत्र का विकास होगा इस सफाई अभियान का हिस्सा बने ओर साफ सफाई में अपनी भूमिका निभाई नगरपालिका परिषद के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार अहरपुरा सभासद दिनेश कुमार पियूष अग्रवाल राव मजर ख़ान आदि लोग उपस्थित रहे