


रिपोर्टर-ज़किर अंसारी
शुक्रवार को राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मे हेमंत गोनिया ने विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय में 4 घंटे लगातार कड़ी मेहनत कर स्वच्छता अभियान चलाया झाड़ियों को काटा गया गलियों को साफ किया गया


लगभग 5 कुंटल कूड़ा एकत्र किया गया जिसे वहीं पर खड्डे में गाड़ कर नष्ट किया गया विद्यालय में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उठ चुकी थी कूड़ा भी अत्यधिक हो रहा था

अभियान में हेमंत गोनिया, रोहित भट्ट, ललित संभल,चंद्रिका संभल, नेहा संभल, भूमिका संभल, तनुजा संभल, विनीता संभल, तुलसी संभल, सोनी संभल,दीपा संभल, गणेश संभल, चंदन संभल, दीपक संभल, चंदन संभल, नीरज संभल, अनु भट्ट,अमित संभल, राहुल आर्य,

मोहित संभल,ललित संभल आदि बच्चे मौजूद थे विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया, दीपक शर्मा, व अध्यापक ललित मोहन संभल, आर एस खंपा, दीप्ति दीगारी, भुवन सूट, प्रमोद कुमार त्रिपाठी,ध्यान सिंह नेगी ने हेमंत गोनिया व बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें धन्यवाद भी कहा
