


रिपोर्टर-मोहम्म्द ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश जी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को को एक पत्र जारी किया है जिस पर लिखा गया है कि हल्द्वानी निवासी हेमंत गोनिया द्वारा समाज सेवा व के क्षेत्र पर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा अनेकों गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क इलाज करवाया जाता है जिनके द्वारा अनगिनत लावारिस लाशों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार किया जाता है इनके द्वारा कोविड-19 कोरोना कॉल महामारी लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीबों को राशन व सैनिटाइज अभियान भी चलाया गया तथा सामाजिक कार्यों के पत्र भी संलग्न किए गए हैं और हल्द्वानी विधायक श्रीमान सुमित हिरदेश जी द्वारा हेमंत गोनिया को मुख्यमंत्री पुरस्कार देने के लिए नामित भी किया गया है समाजसेवी हेमंत गोनिया द्वारा हल्द्वानी विधायक श्रीमान सुमित हिरदेश जी के द्वारा सामाजिक पत्र मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिए पहल करने के लिए इनके कार्यों की सराहना करते हैं


और उन्हें धन्यवाद भी कहते हैं समाजिक कार्यों पर हेमंत गोनिया उनके सामाजिक मित्र समाजसेवी गुरविंदर सिंह चड्ढा हेम कपिल नवीन कपिल हरीश रावत इंजीनियर दिनेश सिंह कई समाजसेवियों ने मिलकर उत्तराखंड में 2013 में आई आपदा मैं हल्द्वानी शहर मुखानी शादी जंक्शन वेंकट हाल से ₹65 लाख का 11 ट्रक राशन तत्कालीन उपजिलाधिकारी हरवीर सिंह जी के माध्यम से धारचूला को भेजा गया हेमंत गोनिया द्वारा विगत कई वर्षों से कुमाऊं व गढ़वाल के आए गरीबों का इलाज हल्द्वानी वह दिल्ली राममूर्ति हॉस्पिटल बरेली व एम्स ऋषिकेश में लगातार कराया जा रहा है तथा विगत कई वर्षों से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अनगिनत लावारिस मरीजों का दाह संस्कार भी कर चुके है उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान ढाई साल तक अपने संसाधनों से शहर व ग्रामीण स्थानों पर सैनिटाइज अभियान डेंगू मलेरिया अभियान स्वच्छता अभियान पर्यावरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है तथा नैनीताल जिले के भुजिया घाट चौराहे पर लॉकडाउन के दौरान पहाड़ को जाने वाले ट्रक बस कार गाड़ियों टू व्हीलरcसैकड़ों गाड़ियों को भी हर रोज अपने संसाधनों से सेनीटाइज किया गया महिला अपराध जमीनी विवाद पारिवारिक विवाद सरकार की योजनाएं बेरोजगारों को रोजगार लायक बनाने हर तरह की समाज कार्य शासन से लड़कर लोगों को निशुल्क विगत कई वर्षों से उपलब्ध करा रहे हैं कोई सरकारी मदद नहीं कोई ngo नहीं बस लगे हैं अपनी टीम के साथ समाजिक कार्यों के लिए दिव्यांग लोगों के लिए कृत्रिम अंग बांटना भी लगातार रहता है हेमंत गोनिया 72 बार खून दान भी कर चुके हैं इसके लिए कुमाऊं में सबसे ज्यादा खून देने का अवार्ड भी प्राप्त है और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा समाजिक कार्य के हर क्षेत्र मैं प्रमाण पत्र मेडल शील्ड भी प्राप्त किए भी है सरकारी स्कूलों पर रंगाई पुताई कुर्सी मेज बच्चों के लिए स्वेटर जूते कपड़े स्कूली बैग पंखे कापियां कूलर हीटर पानी की टिकिया लाउडस्पीकर स्कूलों पर दरवाजे खिड़कियां व पर्दे खेल का सामान खेल महाकुंभ पर स्कूली बच्चों के लिए प्राइज मेडल भोजन 15 जनवरी 26 जनवरी बाल दिवस अन्य कार्यक्रमों में पर हर वर्ष लगातार मिठाइयां बिस्कुट फ्रूटी समोसे पानी की बोतले भी लगातार स्कूलों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं वहां पर स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं गरीबों की विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन उनका इलाज करा भी लगातार करवा रहे है हर क्षेत्र पर सामाजिक कार्य कर रहे हैं एक लड़की भी गोद ली है और कई अनाथ बच्चों को हरमन माइनर विद्यालय पर भर्ती करा चुके हैं आरक्षण उत्तराखंड आंदोलन में विशेष भूमिका निभाई है सूचना का अधिकार के क्षेत्र पर भ्रष्टाचार के लिए प्रदेश व भारत सरकार पर लगातार बड़े बड़े खुलासे भी कर चुके हैं जिन्हें सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा लगातार प्रसारित किया जा रहा है एक रोड एक्सीडेंट मैं 4 साल तक अंधा रहने की बावजूद अपनी एक आंख गवा चुके हेमंत गोनिया एक आंख से समाज की रात दिन सेवा कर रहे हैं 24 घंटे समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं जिसके लिए सोशल मीडिया गूगल मैं भी उन्हें जगह दी गई तथा आप सभी सामाजिक कार्य गूगल यूट्यूब चैनल दर्पण https://youtube.com/watch?v=BgbEMOY76h0&feature=shares। /तथा facebook ट्विटर इंस्टाग्राम पर hemant gauniya को सर्च मार कर देख सकते हैं उत्तराखंड के दूर-दूर कौन से लोग आते हैं अपनी न्याय की गुहार लेकर आते है उन्हें वह पूरा भी पूरा किया जाता है निशुल्क ब्लड दवाइयां इलाज भी उपलब्ध कराया जाता है आरटीआई व शिकायत के माध्यम से भू माफिया खनन माफिया शराब माफियाओं से लगातार लड़ाई लड़ रही है जिसके लिए जान माल का भी खतरा बना हुआ है प्रशासन को कई बार सुरक्षा की गुहार भी लगा चुके हैं हम किसी पुरस्कार के मोहताज नहीं नाही पुरस्कार की दौड़ में रहते हैं बस हमारा कर्तव्य समाज की सेवा करना है और जो अपने मरते दम तक हम करते रहेंगे यही हमारा संकल्प है यही हमारा मकसद है यही हमने जीवन का लक्ष्य बनाया है आप हमें कहीं भी समाज सेव भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए पुकार सकते हैं आप सभी लोग इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोगों की अधिक से अधिक मदद हो सके
