रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – नगर निगम हल्द्वानी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने चोरगालियान रोड पर लाइन नंबर 8 के पास मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कांग्रेस के पहले कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी, खजान पांडे, सुहैल सिद्दीकी और मीमांशा आर्या समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में समर्थन जुटाने और अपनी उपस्थिति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।इस दौरान ललित जोशी ने जनता को संबोधित किया और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और विकास कार्यों का खाका पेश किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सकारात्मक रूप से लिया और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।