रिपोर्टर समी आलम
अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने भर्ती घोटाले महिलाओं के अपहरण दुष्कर्म हत्याओं की बढ़ती घटनाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में धामी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते पुतले को आग के हवाले कर दिया। साहू ने कहा अभी तक न तो VIP का नाम बताया गया है और न ही इस अति गंभीर प्रकरण की CBI जांच की संसृति की गई है जबकि अंकिता भंडारी के परिवारजन भी लगातार जांच की मांग कर रहे है ।
जब इस प्रकरण की CBI जांच की मांग को लेकर युवाओ के साथ कांग्रेसजन प्रदर्शन करते है तो उनपर गंभीर धाराओ में मुकदमे दर्ज कर जनभावनाओं को दबाने का काम किया जा रहा है इस प्रकरण में हमारे ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जितेंदर पाल पाठी समेत कई लोगो पर गंभीर धाराओ में मुकदमे लिखे गए है जो भाजपा सरकार गुंडागर्दी जीता जगता उदाहरण है।

युवा नेत्री दीपा खत्री व सन्दीप भैसोड़ा ने कहा राज्य सरकार कांग्रेस के नेताओं पर जबरन मुकदमे दर्ज लोकतांत्रिक विरोध को कुचने का प्रयास कर रही है।
पुतला दहन करने वालों सचिन राठौर किरन माहेश्वरी जमील कुरैशी जतिन अग्रवाल दीपा खत्री सन्दीप भैसोड़ा नंदनी खत्री मोहित कुमार आनंद कुमार अनिल कुमार अभिषेक ओली आदि थे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
