रिपोर्टर- समी आलम
हल्द्वानी – संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती से पहले अंबेडकर समाज के लोगों द्वारा रविवार शाम संविधान सम्मान यात्रा निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से युवाओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर चलने का संकल्प लिया।
राजपुरा वार्ड नंबर 12 की पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पिन्नू द्वारा संविधान सम्मान यात्रा में आए हुए लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई जिसमें हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में यात्रा में मौजूद लोगों ने जय भीम जय भारत के नारे लगाए और एकता अंखड़ता का संदेश दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान को बचाने की जरूरत है ।
क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जिस सोच और संकल्प के साथ संविधान बनाया था उसे आज बदलने की कोशिश की जा रही है ऐसे में सबको एकजुट होने की जरूरत है तभी जाकर हमारे देश का संविधान बच सकेगा और बाबा साहब के सपने साकार हो सकेंगे।