महुआखेड़ा गंज मेन रोड लारी धर्म कांटा से कुछ दूर ही पर ये रोड बन रहा है लगातार काम हो रहा था अब ये रोड बनकर तैयार हो चुका है कभी इस रोड पर पानी भरा हुआ रहता था यहां बाहन निकालना मुश्किल होता था जब इसे देखा गया तो तुरंत नगरपालिका परिषद ने संज्ञान लिया और ऐसा रोड डाला की आप अब आकर देख सकते हैं कुछ कमीये तो हो सकती है हर काम में मगर आप देख सकते हैं कभी सोचा ना होगा यहां के कलोनीवासिओ ने ऐसा रोड हमारा भी पड़ेगा बह भी सीमेंटड इसका सारा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन नासिमा बेगम और यहां के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार और पियूष अग्रवाल को जाता है जब तक आप काम की कार्रवाई नहीं करेंगे जब तक आपको सरकार राशि कैसे भेजेंगी इस साल कार्यकाल में नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा गंज में विकास कार्य खूब हुआ है जो ज्यादा तर तो हर गली मोहल्ले में रोड बन चुकी है सभी आला अधिकारी और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और ओर नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा की पूर्व में चेयरमैन नासिमा बेगम और सतीश कुमार का कालोनीवासियों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जब से उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी जी मुख्यमंत्री बने हैं जबसे लगातार महुआखेड़ा गंज में विकास की रफ्तार तेज हो रही है