संगठन को मजबूती देने की कही बात
दीपक अधिकारी को किया गया सम्मानित
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी में आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से नगर निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई , जिसमें शहर के सभी पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट और प्रदेश सचिव विजय पाल ने सर्वसम्मति से दीपक अधिकारी को हल्द्वानी का नगर महामंत्री बनाए जाने को लेकर सम्मानित किया। वहीं फुल मालाओ और पुष्प गुच्छ के साथ उनको बधाई भी दी गई ।
इस दौरान बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने उनको बधाई दी नवनियुक्त महामंत्री दीपक अधिकारी ने कहा कि, वह संगठन की मजबूती के साथ ही हमेशा पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करेंगे। साथ ही पत्रकारों के बीच हो रहे मनमुटाव को भी दूर करने का प्रयास करेंगे , और पत्रकारों के साथ हो रहे हनन पर भी रोक लगाने की कोशिश करेंगे , साथ ही उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही ।