रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी

हल्द्वानी-भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत ने टाडा जंगल मे खत्ते मे जा कर बच्चो को गरम कपडे,जैकेट, जूते और खाद्य सामग्री वितरत की।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत जी अपने साथियो भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मिडिया सह प्रभारी गौरव जोशी जी,मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी, शुभम पाठक जी और पवन जोशी जी के साथ जंगल पहुचे और जंगल मे रहने वाले प्रत्येक बच्चे को जैकेट और गरम कपडे दिये।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत जी इन बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते है और इनकी शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु भी लगातार कार्य करते है। समय समय पर विकास भगत जी द्वारा जंगल मे मैंडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाता है जिस से इन बच्चों के स्वास्थ्य की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। कोविड़ काल मे विकास भगत ने इन परिवारों को लगातार राशन उपलब्ध करवा इनकी मदद की और अब इन परिवारों को राशन कार्ड विकास भगत जी द्वारा बनवाये गये है।

