रिपोर्टर – समी आलम
माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली विशेष लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश श्री सुबीर कुमार जी द्वारा विशेष बैठक की गईमाननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशानिर्देशों के अनुपालन में जिला न्यायाधीश नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी द्वारा दिनांक 29.07.2024 से दिनांक 03.08.2024 तक माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के सफल संपादन हेतु जिला नैनीताल से संबंधित वादकारियों के साथ जिला न्यायालय नैनीताल के मीटिंग हॉल में विशेष बैठक कर पक्षगण से वार्ता कर पात्र मामलों में सुलह समझौते का प्रयास किया गया। उपरोक्त क्रम में अगरिम बैठक 18.06.2024,19.06.2024 एवं 22.06.2024को की जाएगी।उपरोक्त बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी भी उपस्थित रही।