


रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता मे हल्द्वानी डीएम कैम्प कार्यालय मे सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह को फूड विक्रेताओं से जुड़े व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन एवं समय-समय पर खाद्य सामग्री की चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट्स, ढाबा एवं फूड वैन के संचालकों को फूड से संबंधित प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें ताकि फूड सामग्री में गुणवत्ता बने रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, एसपी सिटी हरबंस सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, महाप्रबंधक उद्योग सुनील कुमार के साथ व्यापारी प्रमोद गोल्डी आदि मौजूद रहे।

