रिपोर्टर – समी आलम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम-खरीफ 2024 अन्तर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक को परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण / कृते मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम-खरीफ 2024 से जुड़े समस्त विभागों यथा कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता एवं लीड बैंक के अधिकारियों एवं कृषि विभाग के समस्त विकासखण्ड / न्यायपंचायत स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ साथ जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम-खरीफ 2024 को क्रियान्वित कर रही संस्था क्षेमा जनरल इन्शयोरेन्स लिमिटेड हैदराबाद तेलांगना के प्रतिनिधि श्री कपिल सागर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल डा० विकेश कुमार सिंह यादव के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम-खरीफ 2024 के विषय में विस्तार से सभी उपस्थित समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। डा० यादव द्वारा कृषि विभाग के सभी उपस्थित विकासखण्ड / न्यायपंचायत स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि खरीफ 2024 में योजनान्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित करने हेतु व्यापक रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करें। साथ ही कृषि विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में चयनित कृषकों / लाभार्थियों को योजना में जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करें।
बैठक में उपस्थित क्षेमा जनरल इन्शयोरेन्स लिमिटेड हैदराबाद तेलांगना के प्रतिनिधि श्री कपिल सागर द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2024 हेतु जनपद नैनीताल में पर्वतीय क्षेत्रों अन्तर्गत मंडुवा / रॉगी एवं धान को संसूचित किया गया है जिस हेतु 2 प्रतिशत की दर से मंडुवा/रॉगी के लिये रू. 1063.38/है0 (रू. 21.27 21.27/ नाली) तथा पर्वतीय धान के लिये रू. 1250/है0 (रू. 25/नाली) कृषक देय प्रीमियम निर्धारित किया गया है। जनपद के मैदानी क्षेत्रों में केवल धान को संसूचित किया गया है जिस हेतु 2 प्रतिशत की दर से रू. 1930.64 / है० (रू. 38.61/नाली) कृषक प्रीमियम निर्धारित किया गया है। योजनान्तर्गत फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2024 है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फसल बीमा से जुड़े समस्त रेखीय विभागों को निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित करने हेतु एक अभियान के रूप में योजना को क्रियान्वित करें साथ ही बीमा कम्पनी के उपस्थिति प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि सभी आवेदन किये गये कृषकों के बीमा क्लेमों को समयान्तर्गत निस्तारित कर क्लेम धनराशि कृषकों को उपलब्ध कराये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम-खरीफ 2024 अन्तर्गत सहकारिता विभाग अपनी पैक्स के सभी सदस्यों कों योजना में जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करें। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित ग्राम संगठनों / सी.एल.एफ./ स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों को भी अनिवार्य रूप से फसल बीमा योजना अन्तर्गत आच्छादित किया जाय। उन्होने कहा कि जब मौसम की अनिमियता / प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को क्षति होती है तो फसल बीमा से क्षतिपूर्ति हो जाती है जिससे कृषकों को अधिक आर्थिक नुकसान नही होता है इसलिये फसल बीमा कराना अत्यन्त आवश्यक है साथ ही लीड बैंक अधिकारी नैनीताल को निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष में जिन ऋणी कृषकों के द्वारा आप्ट आउट मोड चयन कर फसल बीमा नही कराया गया है उनकी सूची क्षेमा जनरल इन्शयोरेन्स लिमिटेड हैदराबाद तेलांगना के प्रतिनिधि को उपलब्ध करा दें जिससे उन कृषकों को बीमा कम्पनी द्वारा
व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर फसल बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। बैठक के अन्त में मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।