हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा और बवाल के बाद प्रशासन का एक्शन जारी है ज़िलाधिकारी वंदना सिंह ने बनभूलपुरा क्षेत्र के 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं
बनभूलपुरा में 300 घरों में ताला लगा घर लोग छोड़कर गए। इसी के साथ रेल गाड़ियां हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रुकने लगी है हालात सामान्य बनाने के लिए की गई बड़ी पहल बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं।
दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की दबिश लगातार की जा रही हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में अब भी लगा है कर्फ्यू, सील है सभी चौराहे को सील किया है।केंद्र सरकार से मांगी गई अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंच गई हैं
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी इन पूरे मामलों पर अपनी नज़रें बनाए हुए हैं तथा मुख्य सचिव इस संबंध में हर रोज ब्रीफिंग कर रही है