रिपोर्टर – समी आलम

पिता नंबर एक, बेटा नंबर दससबसे अनोखे बेटा-पिता मिलकर कर रहे थे चरस की तस्करी का धंधाभवाली पुलिस द्वारा चेकिंग में गिरफ्तारत्योहारों के सीजन में पैसों के लालच ने पहुंचाया सलाखों के पीछेमाननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त देवभूमि मिशन-2025” अभियान को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीना द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए हर गली-मोहल्ले में *सघन चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम नैनीताल व श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन में तथा श्री प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी/वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में चौकी रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.10.2024 की रात्रि में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को रोककर पूछताछ करने पर उनके कब्जे से 1.322 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिन्हें चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध इस थाने पर एफआईआर संख्या 57/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन को सीज कर दिया गया पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उन्होंने यह चरस मुक्तेश्वर गांव से एकत्र की थी तथा त्यौहार के अवसर पर पैसों के लालच में इसे बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे, तभी भवाली पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।*गिरफ्तारी-**1- फहीम अहमद* पुत्र अकील अहमद उमर 55 वर्ष निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पीछे, इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल*2- फैजान* पुत्र फहीम अहमद उमर 19 वर्ष निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पीछे वाली गली, इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल*

