रिपोर्टर – समी आलम
रुद्रपुर – रिश्तो के शर्मसार करने वाली घटना उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से आया है जहां एक पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगा है फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है एक व्यक्ति ने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया और किसी को मामले की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज किया है पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसके पति ने 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसने बेटी को मामले की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि पिता की हरकत से परेशान होकर बेटी ने 26 अक्तूबर को घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और पाॅक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया है मामले की विवेचना एसआई दीपा अधिकारी को सौंपी गई है पुलिस तक मामले की भनक लगते ही अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गया एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है। उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।