रिपोर्टर-समी आलम
आज भारी बारिश के कारण हल्द्वानी में जलभराव की विकराल परिस्थिति बहुत ही चिंतनीय हैं।राज्य सरकार अपना काम बिल्कुल भी ठीक तरीक़े से नही कर रही हैं। रक्शिया और कलसियाँ नलों के उफान में आने से जागनाथ कालोनी, बद्रीपुरा क्षेत्र,


मेरे ख़ुद के घर में जलभराव होने से काफ़ी नुक़सान हुआ हैं। मैंने शाशन-प्रशाशन को शक्त निर्देश दे दिए हैं कि हर परिस्थिति में जहाँ पर भी भारी नुक़सान हुआ है वहाँ पर सत्यापन करके मुआवज़ा देऔर जहाँ पर कार्य करके इस स्थिति में सुधार लाया जा सकता हैं वहाँ तुरंत सुधार लाया जाए।मेरे द्वारा रक्शिया और कलसियाँ नलों दोनों के प्रस्ताव पूर्व में दे दिये गए है परंतु आजतक सरकार द्वारा धरातल में कोई कार्य नही हुआ हैं।

राज्य सरकार को आम इंसान की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं। जबतक इन दोनों नालों की निकासी के लिए एक ड्रेनेज प्लान नहीं बनाया जाएगा तब तक हल्द्वानी की स्थिति में सुधार नहीं होगा और साथ साथ काठगोदाम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जो मकान बह गए उनको सरकार त्वरित मुआवज़ा दे और सुरक्षित स्थान पर उनका विस्थापन करे।
