ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
भारत देश के अनेक राज्यों में मध्यरात्रि में अचानक भूकंप आने से धरती डोल गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रात्रि में अब से कुछ देर पूर्व करीब 1.57 बजे नेपाल समेत देश के अनेक राज्यों में मध्यरात्रि में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। देश के उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से दहशत के कारण रात्रि में ही बाहर निकल आये। दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह की कोई जानमाल के नुकसान की कहीं से भी कोई खबर नहीं आई है।
उत्तराखंड सहित कई जगहों में 9 नवंबर को सुबह करीब 1.57 बजे पृथ्वी में कंपन हुआ जो 5 सेकंड तक रहा लोगों में दहशतउत्तराखंड सहित कई राज्यों में 9 नवंबर को सुबह करीब 1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके आते ही लोग नींद से जागे और सड़कों पर आ गए । 5 सेकंड तक भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मच गई ।
हल्द्वानी शहर में लोग तत्काल घरों से बाहर सड़कों पर दिखाई दिए ।
हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि इस भूकंप के झटकों से कितना जान माल का नुकसान हुआ है। हल्द्वानी में झटके महसूस होते ही सभी परिवार घरों के बाहर निकल आए भूकंप के झटके के बाद लोगों में एकता का माहौल और अफरातफरी का माहौल बन गया।