रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान चौकी गेट बैलपडाव कालाढूंगी से चण्डीगढ ब्राड की 432 बोतल 999 Power Stad Five Whisky व 48 बोतले Supre Jublee Spacial Whisky की कुल 480 बोतल अंग्रेजी शराब को वाहन संख्या HR 12 AE 6671 EECO वैन में परिवनह करते समय अभियुक्ता गोविन्द पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सामडी थाना गुहाना जिला सोनीपत ( हरियाणा ) उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तारी टीम
उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट
हेड नसीम अहमद कॉन्स्टेबल सजंय कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।