आज दर्जनों युवा नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज पहुंचे जहां उन्होंने पालिका के ईओ सतीश कुमार को ज्ञापन सोंपा ओर ज्ञापन भी कहा गया की नगर पालिका परिषद महुआ खेड़ा गंज का नाम परिवर्तित करने हेतु जिला पंचायत सदस्य हरदेव सिंह हरि के द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव खुद ही रख दिया और किसी को इस बारे में पता भी नहीं दिया। नगर पालिका परिषद महुआ खेड़ागंज से कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ और ना ही इसकी किसी को और न ही जन्म प्रतिनिधियों को जानकारी है ऐसे में नगर पालिका परिषद के तमाम लोग नाम परिवर्तन करने की मुखालफत करते है और जिससे जो नगर का नाम चेंज करने को लेकर जो राजनीति चमकाने के काम हेरि द्वारा किया जा रहा है वह गलत है दूसरे के क्षेत्र के नाम चेंज के पहले उन्हें अपने क्षेत्र के नाम परिवर्तन कर बारे में पप्रस्ताव देना चाहिए था महुआखेड़ागंज के नाम पर ही उनके द्वारा सियासत क्यों कि जा रही है ऐसे में उनके द्वारा जो प्रस्ताब नगर के वाशिंदों को बिना बताए दिया गया उससे नगर का माहौल खराब होने की संभावना है जिसकी सारी जिम्मेदारी हरदेव सिंह हेरि की होगी। ईओ को ज्ञापन देकर ऐसा करने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की गई। वहीँ इस मामले में ईओ ने बताया कि पालिका को इस मामले की कोई सूचना नहीं है।

