रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी में फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। पूरा मामला बरेली रोड के एक इंटर कॉलेज का है, जहां पर इंटरमीडिएट के छात्रों की फेयरवेल पार्टी थी, इसी बीच छात्रों के दो गुटों में डांस करने को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई। जब स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में सूचना पुलिस को दी तो दोनों ही गुट फरार हो गए, बाद में दोनों गुटों के लोगों ने माफी मांगी और मामले को रफा-दफा किया गया। कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में हो रहे डांस के दौरान कॉलेज में सात महीने से निष्कासित छात्र ने दूसरे छात्र से हाथापाई कर दी, इस पर दूसरे छात्र ने कॉलेज के बाहर से लड़कों को बुलाया और जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुलाया, बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफी मांगी और समझौता करवाया गया।