हल्द्वानी-रिपोर्टर समी आलम
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति, बनभूलपुरा के संयोजक टीकाराम पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती के सैकड़ों परिवारों को भूमि आवंटित कर बसाने को लेकर शासन स्तर पर कार्यवाही वर्ष 2010 से लटकी है, इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब सर्दी और अधिक बढ़नी है और कोरोना महामारी का खतरा मंडरा है, शासन-प्रशासन को एक बड़ी आबादी को बसाने के इंतजाम करने चाहिए।

